
Questions in Hindi Electrician and Wireman: AC Theory
Subject: AC Theory 1
List of Questions and Answer: AC Theory 1
Q1. 2 किलो ह फ्रिक्वेंसी का आवधिक काल कितना होगा
(1) 0.2 मिली सैकण्ड
(2) 0.5 मिली सैकण्ड
(3) 5.0 मिली सैकण्ड
(4) 50 मिली सैकण्ड
Q2. T = 0.5 sec/cycle तरंग की फ्रिक्वेंसी क्या है
(1) 2 हर्ट्ज
(2) 5 हर्ट्स
(3) 10 हर्ट्स
(4) 20 हर्ट्स
Q3. Vmax = 537v तरंग का प्रभावी मान क्या है
(1) 380 वोल्ट
(2) 440 वोल्ट
(3) 537 वोल्ट
(4) 660 वोल्ट
Q4. वोल्टेज के सापेक्ष इन्डक्टिव परिपथ में धारा होती है
(1) फेज में
(2) लीडिंग में
(3) लैंगिग में
(4) विपरीत फेज में
Q5. एक श्रेणी RL परिपथ का प्रतिरोध 5 ओम तथा कैपेसिटिव प्रतिघात 12 ओम है
तो उसकी प्रतिबाधा (इम्पीडेंस) है
(1) 2.4 ओम
(2) 7.0 ओम
(3) 13 ओम
(4) 17 ओम
Q6. प्रतिरोध तथा प्रतिघात युक्त परिपथ की प्रतिबाधा ज्ञात करने का प्रयुक्त सूत्र है-
(1) Z^2 = R^2 + X^2
(2) Z R / X
(3) Z = R
(4) 0
Q7. कैपेसिटिव ए.सी. परिपथ में –
(1) धारा, वोल्टेज से आगे चलती है
(2) धारा, वोल्टेज के पीछे चलती है
(3) धारा, वोल्टेज के साथ-साथ चलती है
(4) वोल्टेज, धारा से आगे रहता है
Q8. AC परिपथ में (+) शिखर मान से (-) शिखर मान तक का वोल्टेज कहलाता है-
(1) अधिकतम वोल्टता
(2) औसत वोल्टता
(3) शिखर से शिखर वोल्टता
(4) प्रभावी वोल्टता
Q9. AC परिपथ में फॉर्म फैक्टर का मान……….होता है
(1) 0.637
(2) 0.707
(3) 1.110
(4) 1.414
Q10. RLC अनुनादी परिपथ की कुल प्रतिबाधा Z………. के तुल्य होती है
(1)0
(2)R
(3)X
(4) L
Q11. किसी श्रेणी अनुनादी परिपथ की आवृत्ति की गणना करने का सूत्र है
(1) F0=2πFL
(2) Nϕ / I
(3) D = 1 / (2π)
(4) F = 1 / (2π Root of LC)
Q12. एक साइन वेव ए.सी. वोल्टता का अधिकतम मान 10 वोल्ट है, इसका RMS का
मान क्या होगा
(1) 1.414v
(2) 6.060v
(3) 7.070 v
(4) 14.1407
Q13. एक शुद्ध इन्डक्टर का शक्ति गुणांक होता है
(1) 1
(2) 7.070 V
(3) 0
(4)1.414 V
Q14. एक श्रेणी परिपथ का तुल्य होता है
(1) बैन्ड विड्थ के
(2) वोल्टेज गेन के
(3) प्रतिबाधा के
(4) अनुनाद आवृत्ति के
Q15. एक श्रेणी अनुनाद परिपथ रिएक्टेन्स के लिए उपयुक्त सूत्र
(1) Xt=2πFL
(2) Xc=2πFL
(3) Xc=2πFc
(4) XL ~Xc
Q16. वह आवृत्ति जिस परहोता है कहलाती है
(1) प्राकृतिक आवृत्ति
(2) अनुनादी आवृत्ति
(3) उदासीन आवृत्ति
(4) सुपर आवृत्ति
Q17. एक शुद्ध ए.सी. परिपथ में पॉवर खपत
(1) शून्य होगी
(2) रेजिस्टिव परिपथ के बराबर होगी
(3) अधिकतम होगी
(4) कम होगी
Q18. श्रेणी अनुनाद परिपथ में वोल्टेज सोर्स का प्रतिरोध होना चाहिए
(1) कम
(2) उच्च
(3) शून्य
(4) कोई नहीं
Q19. एक RC परिपथ में R = 10 ओम तथा X = 10 ओम है परिपथ में 3 ऐम्पीयर धारा पर व्यय शक्ति
(1) 30 w
(2) 30 Root2w
(3) 90 W
(4) 90 Root2 w
Q20. एक 2 ओम प्रतिरोध V = coswt वोल्टेज सप्लाई करने पर पावर क्षय 4 वाट
होती है, परिपथ का पावर फैक्टर
(1) 0.3
(2) 0.4
(3) 0.6
(4) 0.8
List of Questions and Answer: AC Theory 1
Q1 Answer 2
Q2 Answer 2
Q3 Answer 1
Q4 Answer 3
Q5. Answer 3
Q6. Answer 1
Q7 Answer 1
Q8 Answer 3
Q9 Answer 3
Q10 Answer 2
Q11 Answer 4
Q12 Answer 3
Q13 Answer 3
Q14 Answer 4
Q15 Answer 2
Q16 Answer 1
Q17 Answer 1
Q18 Answer 1
Q19 Answer 3
Q20 Answer 3
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.