
Questions in Hindi Electrician and Wireman: DC Motor
Subject: DC Motor 3
List of Questions and Answer: DC Motor 3
Q1. जब किसी डी. सी जेनरेटर का आर्मेचर धूमता है तो e.m.f उत्पन्न हो जाती है , यह
e.m.f कहलाती है ?
(1) बैक e.m.f
(2)e.m.f
(3)P.D
(4) उपरोक्त में से कोई नही
Q2. बैक e.m.f ज्ञात करने का सूत्र है –
(1) Eb = 𝐼𝑎 ∅ Z/ 60 * (P/A)
(2) Eb = ∅ 𝑧n/ 60 * (P/A) वोल्ट
(3) Eb = V- la la
(4) Eb = la xl sh
Q3. कम्पाउन्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है –
(1) शन्ट वायन्डिंग का
(2) सिरीज वायन्डिंग का
(3) आर्मेचर का
(4) इनमें से कोई नही
Q4. डी.सी. थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में प्रतिरोध बना होता है –
(1) यूरेका तार का
(2) नाइकोम का
(3) टंगस्टन का
(4) ताम्बे का
Q5. टॉर्क लॉड का ओमिक ग्राफ जिस मोटर में होता है ?
(1) सीरीज
(2) शन्ट
(3) कम्पाउण्ड
(4) कम्युलेटीव
(5) डिफ्रेशियल
Q6. लॉड बढ़ने के साथ गति में सबसे अधिक गिरावट वाली मोटर है ?
(1) सीरीज
(2) शन्ट
(3) कम्पाउण्ड
(4) कम्युलेटीव
(5) डिफ्रेशियल
Q7. विभेदीय यौगिक मोटर की स्थिति में निम्नलिखित में से एक कथन सही है। वह है-
(1)कम भार की अपेक्षा उच्च भार पर शीघ्र चलता है
(2)कम भार की अपेक्षा उच्च भार पर धीरे चलता है
(3)यह उद्योगो में प्रायः उपयोग होता है
(4)इसमें कम गति के साथ उच्च स्टार्टिग टार्क होता है।
Q8. डी.सी. मोटर की गति को परिवर्तित करके नियन्त्रित किया जा सकता है
(1)उसका फ्लक्स प्रति ध्रुव
(2)आर्मेचर सर्किट का प्रतिरोध
(3)एप्लाइड वोल्टेज
(4)उपरोक्त सभी
Q9. 75 KW डी.सी. शण्ट मोटर की गति को बढाने की सबसे दक्ष विधि………होगी।
(1)आर्मेचर कन्ट्रोल
(2)फ्लक्स कन्ट्रोल
(3)वार्ड-लियोनार्ड
(4)टैप्ड फील्ड कन्ट्रोल
Q10. डी. सी. के लिए गति नियन्त्रण की रिहोस्टेटिक विधि में शण्ट मोटर, आर्मेचर के साथ
सिरिज में एक प्रतिरोध उपयोग करता है। यह विधि……..होगी।
(1)कम अपव्ययी
(2)कम खचीली
(3)परिवर्ती भार के लिए अनुचित
(4)शीघ्र परिवर्ती भार के लिए उचित
Q11. डी. सी. सिरीज में फील्ड डाइवर्टर प्रतिरोध के उपयोग से हम भार के साथ विविध गति प्राप्त कर सकते है। ऐसी विविध गतियाँ होंगी :-
(1)सामान्य से अधिक
(2)सामान्य से कम
(3)सामान्य से अधिक तथा कम
(4)अनन्त
(5)उपरोक्त सभी
Q12. लोड बढने पर गति स्थिर रहती है ?
(1) सीरीज
(2) शन्ट
(3) कम्पाउण्ड
(4) कम्युलेटीव
(5) डिफ्रेशियल
Q13. हीट कनवेक्टर किसी भी ताप पर ऑन व ऑफ नहीं होता, चलता रहता है।
(1) थर्मल स्विच खराब है
(2) मोटर खराब है
(3) हीटर खराब है
(4) स्विच खराब है
(5) इनमें से कोई नहीं
Q14. ओएलसी नहीं पायी जाती है ?
(1) 2 बिन्दु टाटर
(2) 3 बिन्दु मटर
(3) 4 बिन्दु र्टाटर
(4) सभी
Q15. दो बिन्दु प्रर्वतक में होती है ?
(1) सिर्फ एनवीसी
(2) सिर्फ ओएलसी
(3) दोनो
(4) कोई नहीं
Q16. सिरीज मोटर की फील्ड वायन्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर से___
(1) अधिक होता है
(2) कम होता है
(3) समान रहता है
(4) 1 व 2 दोंनों
(5) इनमें से कोई नहीं
Q17. षंट वाइडिंग का प्रतिरोध क्या होता है।
(1) सीरीज और आर्मेचर से अधिक
(2) सीरीज और आर्मेचर से कम
(3) आर्मेचर से अधिक
(4) सीरीज वाइडिंग से अधिक
(5) इनमें से कोई नहीं
Q18. चार बिन्दु प्रर्वतक में प्रतिरोध जुड़ा रहता है ?
(1) आर्मेचर के समान्तर में
(2) शन्ट फिल्ड के समान्तर में
(3) सीरीज के सीरीज में
(4) दोनो के समान्तर में
(5) 2 व 3
Q19. आर्मेचर नियन्त्रण विधि में प्रतिरोध बढाने से गति –
(1) बढेगी
(2) घटेगी
(3) अपरिवर्तित रहेगी
(4) अनियन्त्रित हो जायेगी
Q20. षंट वायडिंग बनाई जाती है।
(1) मोटे तार, अधिक टर्न द्वारा
(2) मोटे तार, कम टर्न द्वारा
(3) पतले तार, कम टर्न द्वारा
(4) पतले तार, अधिक टर्न द्वारा
(5) इनमें से कोई नहीं
List of Questions and Answer: DC Motor 3
Q1 Answer 2
Q2 Answer 2
Q3 Answer 3
Q4 Answer 1
Q5. Answer 2
Q6. Answer 1
Q7 Answer 1
Q8 Answer 4
Q9 Answer 2
Q10 Answer 3
Q11 Answer 3
Q12 Answer 2
Q13 Answer 1
Q14 Answer 1
Q15 Answer 1
Q16 Answer 2
Q17 Answer 1
Q18 Answer 5
Q19 Answer 1
Q20 Answer 4
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.