
Questions in Hindi Electrician and Wireman: DC Motor
Subject: DC Motor 4
List of Questions and Answer: DC Motor 4
Q1. आर्मेचर डायवर्टर विधि में प्रतिरोध बढाने से गति – ____
(1) बढेगी
(2) घटेगी
(3) अपरिवर्तित रहेगी
(4) अनियन्त्रित हो जायेगी
Q2. फिल्ड नियन्त्रण विधि में प्रतिरोध बढाने से गति –
(1) बढेगी
(2) घटेगी
(3) अपरिवर्तित रहेगी
(4) अनियन्त्रित हो जायेगी
Q3. जहाँ प्रारम्भिक टॉर्क की अधिक आवष्यकता हो,वहाँ प्रयोग में लेंगें
(1) डी.सी.सिरीज मोटर
(2) डी.सी.कम्पाउन्ड मोटर
(3) डी.सी.षंट मोटर
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q4. Eb की माप किस पर निर्भर करती है।
(1) Eb = V – le Re
(2) Eb = Vb –la Rsh
(3) Eb = V + Ic Rc
(4) Eb = V –la Ra
(5) इनमें से कोई नहीं
Q5. फिल्ड डायवर्टर विधि में प्रतिरोध बढाने से गति
(1) बढेगी
(2) घटेगी
(3) अपरिवर्तित रहेगी
(4) अनियन्त्रित हो जायेगी
Q6. वार्ड लियोनार्ड विधि में सुरक्षा प्रतिरोधक जुड़ता है
(1) जनरेटर फिल्ड के सीरीज में
(2) मोटर फिल्ड के सीरीज में
(3) जनरेटर फिल्ड के समान्तर में
(4) मोटर फिल्ड के समान्तर में
Q7. फिल्ड में लपेटे घटने से गति
(1) बढेगी
(2) घटेगी
(3) अपरिवर्तित रहेगी
(4) अनियन्त्रित हो जायेगी
Q8. डिफरेन्षियल कम्पाउन्ड मोटर में सिरीज फील्ड षंट फील्ड के चुम्बकीय क्षेत्र का
(1) सहयोग करता है
(2) विरोध करता है
(3) 1 व 2 दोंनों
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q9. फिल्ड में लपेटे बढने से गति
(1) बढेगी
(2) घटेगी
(3) अपरिवर्तित रहेगी
(4) अनियन्त्रित हो जायेगी
Q10. डी.सी.मोटरों को बिना स्टार्टर नहीं चलाना चाहिए
(1) षंट वायंडिंग का प्रतिरोध अधिक होने के कारण
(2) सिरीज वायंडिंग का प्रतिरोध कम होने के कारण
(3) आर्मेचर का प्रतिरोध का बहुत कम होने के कारण
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q11. वार्ड लियोनार्ड विधि में परीवर्ती गति मोटर आर्मेचर जुड़ा रहता है ?
(1) जनरेटर आर्मेचर से
(2) जनरेटर फिल्ड से
(3) सप्लाई से
(4) एसी स्त्रोत से
Q12. गाडियों में इंजन स्टार्ट करने हेतु सैल्फ स्टार्टर लगता है,उसे कहते है।
(1) डी.सी. सिरीज मोटर
(2) डी.सी.षंट मोटर
(3) डी.सी. कम्पाउन्ड मोटर
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q13. सीरीज पेरेलल विधि में गति अधिक व टॉर्क कम प्राप्त होता है ?
(1) सीरीज में
(2) पेरेलल में
(3) सीरीज पेरेलल में
(4) सप्लाई से
Q14. रेल्वे ट्रेन इंजन में काम आती है।
(1) डी.सी.सिरीज मोटर
(2) डी.सी.पंट मोटर
(3) डी.सी.कम्पाउन्ड मोटर
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q15. इंटरपोल किसके साथ श्रेणी मे जुड़े होते है।
(1) लाइन और आर्मेचर बाइडिंग
(2) षंट फील्ड बाइडिंग
(3) आर्मेचर
(4) लाइन
(5) इनमें से कोई नहीं
Q16. एस्बस्टेस की षीट थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में लगाते है।
(1) यूरेका तार लपेटने हेतु
(2) N.V.C. क्वायल लगाने हेतु
(3) 0.L.C लगाने हेतु
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q17. जब D.C. षंट मोटर के फील्ड टर्मिनल और आर्मेचर टर्मिनल दोनो आपस में बदल दिए जाए तो
(1) मोटर नहीं चलेगी
(2) मोटर विपरीत दिषा मे चलेगी
(3) मोटर की गति बढ जाएगी
(4) मोटर समान दिषा में चलेगी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q18. डी.सी.थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर के हैन्डिल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है।
(1) N.V.C
(2) O.L.C (3) यूरेका तार
(4) उपरोक्त सभी
(5) इनमें से कोई नहीं
Q19. डी.सी.थी प्वाइन्ट स्टार्टर मे प्रतिरोध बना होता है
(1) यूरेका तार का
(2) नाइकोम का
(3) एल्यूमिनियम के
(4) ताम्बे के
(5) इनमें से कोई नहीं
Q20 डीसी मशीन में तेल ग्रीस आपुर्ति अनुरक्षण होना चाहिये ?
(1) साप्ताहिक
(2) दैनिक
(3) वार्षिक
(4) सिर्फ शुरूआत में
List of Questions and Answer: DC Motor 4
Q1 Answer 2
Q2 Answer 2
Q3 Answer 1
Q4 Answer 4
Q5. Answer1
Q6. Answer1
Q7 Answer 3
Q8 Answer 2
Q9 Answer 2
Q10 Answer 3
Q11 Answer 1
Q12 Answer 1
Q13 Answer 2
Q14 Answer 1
Q15 Answer 1
Q16 Answer 1
Q17 Answer 4
Q18 Answer 1
Q19 Answer 1
Q20 Answer 1
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.