
Questions in Hindi Electrician and Wireman: DC Theory
Subject: DC Theory 9
List of Questions and Answer: DC Theory 9
Q1. फ्यूज तार में सीसा व टिन का अनुपात होता है
(1) 63 : 37
(2) 60 : 40
(3) 80 : 20
(4) 37 : 63
Q2. 40 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक ताप पर केबल की विद्युत धारा वहन क्षमता
(1) बढ़ जाती है
(2) घट जाती है
(3) अपरिवर्तित
(4) कोई नहीं
Q3. 650 वोल्ट से अधिक की सप्लाई के लिए कौनसा तार प्रयोग में लिया जात है
(1) नंगा तांबे का तार
(2) नंगा एल्युमिनियम का तार
(3) Pilcsta तार
(4) उपर्युक्त सभी
Q4. स्वीच को हमेशा लाईन के तार …… में लगाते हैं
(1) Neutral तार
(2) Earth तार
(3) Phase तार
(4) उपर्युक्त सभी
Q5. आपके घर में थ्री-फेस सप्लाई आ रही है. उसके नियंत्रण के लिए आप किस स्वीच का प्रयोग करेंगे
(1) Two – way
(2) D.P.I.C.
(3) T.P.I.c
(4) कोई नहीं
Q6. High Voltage का मान नहीं होता है
(1) 650 Volt
(2) 22 KV
(3) 11000 Volt
(4) 22 KV से ऊपर
Q7. फ्यूज तार किस लाईन में प्रयोग नहीं होता है
(1) Phase line
(2) Earth
(3) Neutral
(4) None
Q8. Fuse तार लाइन में लगा होता है
(1) समान्तर क्रम में
(2) श्रेणी क्रम में
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Q9. किसी सैल का विद्युतवाहक बल निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करता
(1) प्रयुक्त इलैक्ट्रोडों की धातु पर
(2) विद्युत अपघट्य पर
(3) इलैक्ट्रॉडों की प्रकृति पर
(4) प्लेटों के आकार पर
Q10. प्राथमिक सेल, जिसका दैनिक जीवन में उपयोग होता है, वह है
(1) सरल वोल्टीय सैल
(2) शुष्क सैल
(3) लैक्लांशी सैल
(4) डेनियल सैल
Q11. प्राथमिक सैल जिसका विद्युत वाहक बल 1.08 होता है तथा लगभग स्थिर रहता है वह निम्न में से है
(1) डेनियल सैल
(2) सरल वोल्टीय सैल
(3) लैक्लांशी सैल
(4) शुष्क सैल
Q12. एक कूलॉम तुल्य होता है
(1) 1 जूल x1 एम्पीयर
(2) 1 एम्पीयर x 1 सैकण्ड
(3) 1 एम्पीयर / 1 सैकण्ड
(4) 1 जूल / 1 सैकण्ड
Q13 विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है
(1) ओम x सैकण्ड
(2) ओम
(3) ओह्म/सेमी
(4) ओम x मीटर
Q14. R1 तथा R2 प्रतिरोध के तार समान्तर क्रम में जोड़े गये हैं उनका तुल्य प्रतिरोध होगा-
(1) R1 + R2
(2) R1 x R2
(3) (R1xR2) / (R1+R2)
(4) 0
Q15. यदि किसी चालक का ताप अधिक हो जाये तो उसका प्रतिरोध
(1) बदलेगा नहीं
(2) बढ़ जायेगा
(3) घट जायेगा
(4) कोई नहीं
Q16. प्राथमिक सैल समान्तर क्रम में जोड़े जाते हैं
(1) वोल्टता बढ़ाने के लिए
(2) धारिता कम करने के लिए
(3) विद्युत धारा बढ़ाने के लिए
(4) आन्तरिक प्रतिरोध घटाने के लिए
Q17. विद्युत बल्ब का तन्तु टंगस्टन का होता है, क्योंकि
(1) इसका प्रतिरोध नगण्य होता है
(2) इसका गलनांक सबसे अधिक होता है
(3) यह सस्ता होता है
(4) तन्तु सरलता से बन जाता है
Q18. जब विद्युत प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में संयोजित किया जाता है तो निम्न राशियों में से किसका मान स्थिर रहता है
(1) विद्युत धारा
(2) प्रतिरोध
(3) विद्युत वाहक बल
(4) विभवान्तर
Q19. रजिस्टिविटी निर्भर करती है
(1) लम्बाई
(2) पदार्थ
(3) एक्स सेक्शन क्षेत्र
(4) उपर्युक्त सभी
Q20. यदि दो समान रजिस्टर को समान्तर क्रम में जोड़ा जाये तो संयुक्त प्रतिरोध प्रत्येक गतिरोध का होगा
(1) दुगुना
(2) आधा
(3) एक चौथाई
(4) चार गुणा
List of Questions and Answer: DC Theory 9
Q1 Answer 4
Q2 Answer 2
Q3 Answer 3
Q4 Answer 3
Q5 Answer 3
Q6 Answer 1
Q7 Answer 1
Q8 Answer 2
Q9 Answer 4
Q10 Answer 2
Q11 Answer 2
Q12 Answer 2
Q13 Answer 4
Q14 Answer 3
Q15 Answer 2
Q16 Answer 4
Q17 Answer 2
Q18 Answer 4
Q19 Answer 2
Q20 Answer 2
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.