
Questions in Hindi Electrician and Wireman: Three Phase Motor
Subject: Three Phase Motor 5
List of Questions and Answer: Three Phase Motor 5
Q1. थर्मल रिले किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(1) मैग्नेटिक प्रभाव
(2) तापीय प्रभाव
(3) गैसीय प्रभाव
(4) तैलीय प्रभाव
(5)कोई नहीं
Q2. 3 फेज 6 पोल 50 Hz स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर की RPM होगी?
(1) 1500RPm
(2) 1200RPm
(3) 1400RPm
(4) 1000RPm
(5) 2000RPm
Q3. ऑटोमेटिक स्टार-डेल्टा स्टार्टर में कितने कान्टैक्टर्स होते है?
(1) चार
(2) पांच
(3) छह
(4) तीन
(5) दो
Q4. कौनसे प्रभाव को कम करने केलिए ए.सी. मैग्नेट कोर लेमिनेटेड आयरन से बनाते है? (1)लोड प्रभाव
(2) ताप प्रभाव
(3) इंडक्शन प्रभाव
(4) सेचुरेशन प्रभाव
(5) स्टार प्रभाव
Q5. मोटर को नियंत्रित करने का सबसे प्रभावशाली उपाय है?
(1) मेन स्विच
(2) चेज ओवर स्विच
(3) रिले स्विच
(4) स्टार्टर
(5) MCB
Q6. ओवर लोड होने पर मोटर की वाइडिंग पर क्या प्रभाव होता है?
(1) जल जाएगी
(2) कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा
(3) एक वायरिंग जल जाएगी
(4) उपरोक्त सभी
(5) उपरोक्त कोई नहीं
Q7. मोटर की स्पीड किन-किन बातो पर निर्भर करती है?
(1) फ्रीक्वेंसी
(2) करंट
(3) पोलो की संख्या
(4) विकल्प 1 व 3
(5) उपरोक्त कोई नहीं
Q8. सिंक्रोनस मोटर तथा इंडक्शन मोटरों की स्लिप होती है
(1) 2 से 3 प्रतिशत
(2) 2 से 5 प्रतिशत
(3) 2 से 5 प्रतिशत तथा शून्य
(4) शून्य तथा 2 से 5 प्रतिशत
Q9. रोटर फ्रीक्वेंसी का फार्मूला है
(1) fr = NxS
(2) fr = Sxfs
(3) fr = Ns.xNr
(4) fr = s/f
Q10. इंडक्शन मोटर के लिए सही कथन है
(1) NssaF
(2) NsaF
(3) NsaF.T
(4) Nssa.I
Q11. एक इंडक्शन मोटर में होता है.
(1) उच्च स्टार्टिंग टार्क तथा प्रतिरोध
(2) निम्न करन्ट
(3) अधिक रखरखाव
(4) उपर्युक्त सभी
Q12. मोटर के लिए फ्यूज का कार्य कौनसा है
(1) धारा का मान नियंत्रित करना
(2) ओवरलोड कंडीशन में ऑफ करना
(3) स्पीड बढ़ने के साथ प्रतिरोध का मान कम करना
(4) इनमें से कोई नहीं
Q13. थ्री फेज स्क्विरल केज या स्लिपरिंग के टर्मिनलों की पहचान करेंगे
(1) मैगर से
(2) टेकोमीटर से
(3) फेज सीक्वेंस से टेस्ट करके
(4) मल्टीमीटर से
Q14. थ्री फेज इंडक्शन मोटर की रेटिंग होती है
(1) KVA
(2) KW
(3) KVAR
(4) KHP
Q15. थ्री फेज सिंक्रोनस मोटर एक प्रकार की मोटर है
(1) सेल्फ स्टार्ट
(2) सेल्फ स्टार्ट नहीं होती
(3) स्टार्टर से सेल्फ होती है
(4) एक्साइटर से सेल्फ होती है
Q16. टेकोमीटर मापता है
(1) सिंक्रोनस स्पीड
(2) रोटर स्पीड
(3) मोटर की दक्षता
(4) उपर्युक्त सभी
Q17. स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर की स्टार्टिंग करंट होता है
(1) फुल लोड करंट के बराबर
(2) फुल लोड करंट से आधा
(3) फुल लोड करंट से 5 या 7 गुना
(4) बहुत ही कम
Q18. स्लिपरिंग मोटर को चलाने के साधन का नाम है
(1) DOL स्टार्टर
(2) स्टार डेल्टा स्टार्टर
(3) ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर
(4) रियोस्टेटिक स्टार्टर
Q19. स्टार डेल्टा स्टार्टर द्वारा मोटर को –
(1) स्टार्टिंग में कम वोल्टेज देता है
(2) स्टाटिंग में अधिक वोल्टेज देता है
(3) अधिक करन्ट शुरू में देता है
(4) उपर्युक्त सभी
Q20. तीन फेज इंडक्शन मोटरें सामान्यतः –
(1) 1 यूनिट पावर फैक्टर पर
(2) 0.8 लेग पावर फैक्टर पर
(3) 0.8 लीड पावर फैक्टर पर
(4) 0.6 लेगपावरफैक्टर
List of Questions and Answer: Three Phase Motor 5
Q1 Answer 2
Q2 Answer 4
Q3 Answer 3
Q4 Answer 2
Q5. Answer 4
Q6. Answer 1
Q7 Answer 4
Q8 Answer 4
Q9 Answer 2
Q10 Answer 2
Q11 Answer 1
Q12 Answer 2
Q13 Answer 4
Q14 Answer 2
Q15 Answer 4
Q16 Answer 2
Q17 Answer 3
Q18 Answer 4
Q19 Answer 1
Q20 Answer 2
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.