
Questions in Hindi Electrician and Wireman: Transmission of Electric Power 2
Subject: Transmission of Electric Power 2
List of Questions and Answer: Transmission of Electric Power 2
Q1. निम्न वितरण प्रणालियों में लागत तथा विश्वसनीयता का बढता क्रम कौनसा है
(1) रेडियल, रिंग, अन्तःसंयोजित
(2) अन्तःसंयोजित, रिंग, रेडियल
(3) रिंग, रेडियल, अन्तःसंयोजित
(4) इनमें से कोई नहीं
Q2. AC तथा DC की क्रमशः अधिकततम उत्पादन क्षमता कितनी होती है
(1) 11 KV व 33 Kv
(2) 33 KV व 650v
(3) 650 Vव 33 KV
(4) 220 KV व 132 KV
Q3. सिर्फ वितरण व सिर्फ प्रसारण में काम आने वाले पोल क्रमशः कौनसे हैं
(1) टॉवर तथा लकड़ी के पोल
(2) RCC तथा टॉवर
(3) लकड़ी के पोल व टॉवर
(4) इनमें से कोई नहीं
Q4. शैकल इन्सुलेटर काम में लिया जाता है
(1) सीधी लाइनों में
(2) लाइन के शुरूआत में या अन्त में
(3) घुमाव लाइनों में
(4) 2 तथा 3
Q5. सबसे अधिक तनन सामर्थ्य तथा चालकता वाला तार है
(1) ASCR
(2) CCSR
(3) तांबे का तार
(4) एल्युमिनियम का तार
Q6. उच्चतम वोल्टेज में प्रयुक्त होने वाला इन्सुलेटर है
(1) पिन
(2) शैकल
(3) लिंक
(4) स्ट्रेन
Q7. ढील के सन्दर्भ में सही कथन कौनसा है
(1) ढील समानुपाती तापमान
(2) ढील समानुपाती तनन बल
(3) ढील व्युत्क्रमानुपाती तार का भार
(4) ढील समानुपाती पोलों की लम्बाई
Q8. H.T. तथा E.H.T. केबल की क्षमता कितनी होती है
(1) 1 KV, 11 KV
(2) 11 KV, 33 Kv
(3) 11 KV, 33-66 KV
(4) 33 KV, 66 KV
Q9. स्टे रॉड में प्रयुक्त किया जाने वाला वायर बना होता है
(1) CCSR
(2) ACSR
(3) GI तथा अधिक तनन सामर्थ्य का
(4) लोहे का
Q10. 3.5 केबल में तारों का रंग कैसा होता है
(1) लाल, सफेद, पीला, काला
(2) लाल, हरा, नीला, काला
(3) लाल, काला, नीला, हरा
(4) लाल, पीला, नीला, काला
Q11. कोयले में कार्बन की मात्रा का घटता क्रम है
(1) एन्थ्रासाइट, लिग्नाइट बिटमिनी. पिट
(2) एन्थ्रासाइट, बिटुमिनी, लिग्नाइट, पिट
(3) पिट, लिग्नाइट, बिटुमिनी, एन्थ्रासाइट
(4) पिट, बिटुमिनी, लिग्नाइट, एन्थ्रासाइट
Q12. कैपेसिटिव इफेक्ट अधिक होता है
(1) छोटी लाइनों में (कम दूरी की)
(2) अधिक दूरी की लाइनों में
(3) मध्यम दूरी की लाइनों में
(4) उपर्युक्त सभी
Q13. बण्डल चालक प्रयोग करने से …..
(1) कोरोना बढ़ जाता है तथा रिएक्टेन्स कम होता है
(2) दोनों का मान बढ़ता
(3) दोनों को मान घटता है
(4) इनमें से कोई नहीं
Q14. U.G. केबल की यान्त्रिक सुरक्षा करती है
(1) बैडिंग
(2) आर्मरिंग
(3) धात्विक कवच
(4) कोर
Q15. केबल का बाह्यतम सुरक्षा कवच कहलाता है
(1) अचालक आवरण
(2) सर्विंग
(3) कोर
(4) धात्विक कवच
Q16. केबल टर्मिनेसन में अचालक की जगह काम में लिया जाता है
(1) लग्स
(2) बिट्यूमन कम्पाउण्ड
(3) फ्लेम्पिंग पिन
(4) PVC
Q17. केबल में दोष ढूंढा जाता है
(1) मैगर से इलेक्ट्रॉनिक मल्टीमीटर/पोस्ट ऑफिस बॉक्स से
(3) मुरे लूप परीक्षण से
(4) 2 तथा 3 दोनों
Q18. स्पार्किंग को कम करते हुए ओवरलोड कंडिशन में परिपथ को ब्रेक करने वाली युक्ति है
(1) C.B.
(2) आइसोलेटर
(3) बस बार
(4) फ्यूज
Q19. ABCB प्रयुक्त होता है
(1) 440V के लिए
(2) 11 KV के लिए
(3) 220 KV के लिए
(4) 230V के लिए
Q20. O.C.B. में ऑयल काम में लिया जाता है
(1) On/Off के लिए
(2) ऊष्मा अवशोषण व स्पार्किंग को कम करने के लिए
(3) चालकता कम करने के लिए
(4) प्रतिरोध बढ़ाने के लिए
List of Questions and Answer: Transmission of Electric Power 2
Q1 Answer 1
Q2 Answer 2
Q3 Answer 2
Q4 Answer 3
Q5. Answer 2
Q6. Answer 3
Q7 Answer 1
Q8 Answer 3
Q9 Answer 3
Q10 Answer 4
Q11 Answer 2
Q12 Answer 1
Q13 Answer 3
Q14 Answer 2
Q15 Answer 2
Q16 Answer 2
Q17 Answer 4
Q18 Answer 1
Q19 Answer 2
Q20 Answer 2
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.